बक्सर, जनवरी 22 -- पेज पांच के लिए ----- नाबालिग ब्रह्मपुर पगर पंचायत में ऑटो चालक कर रहे हैं मनमानी यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन नहीं कर रहा है पहल रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत ब्रह्मपुर में सफर के लिए लगभग 02 सौ से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा हैं। यातायात के ये छोटे साधन नगर पंचायत के शिव मंदिर, चौरास्ता व रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास काफी संख्या में खड़े मिलेंगे। इन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में नाबालिग भी हैं तथा अधिकांश के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही ऑटो पर रजिस्ट्रेशन नंबर ही है। इनकी मनमानी ऐसी है कि ये आवश्यकता से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं और उनसे मनचाहा किराया भी वसूलते हैं। ब्रह्मपुर चौरास्ता से शिव मंदिर की दूरी मात्र 01 किलोमीटर है। लेकिन, यात्रियों से किराया लिया जाता है प्रति सवारी 05 रुपया। जबकि, ब्रह्म...