मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या छह के अंतर्गत ब्रह्मपुरा के मंडप गली में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम की योजना के तहत 450 फीट की सड़क के निर्माण पर करीब 19 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रोजेक्ट में नाले का निर्माण भी होना है। स्थानीय वार्ड पार्षद जफीर फरियादी ने बताया कि जर्जर सड़क और नाला के कारण लंबे समय से लोगों को परेशानी हो रही थी। आवागमन में दिक्कत होने के अलावा बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती थी। मंडप गली निवासी राजीव शुक्ला और मनीष ठाकुर के मुताबिक सड़क और नाला निर्माण होने से मोहल्ले के लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...