फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- राजकीय रेलवे पुलिस ने बृह्मपुत्र मेल में दो दिन पूर्व हुई बैग की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सारा सामान व आभूषण बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष राहुल देव, थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने पुलिसबल के साथ दबिश देकर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसने दो दिन पूर्व ब्रह्मपुत्र मेल से एक वृद्धा का सामान चोरी कर लिया था। बैग में अभियान व सामान था। मामले में फिरोजाबाद जीआरपी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दबिश देकर रविन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह को पकड़ा है। वह फतेहपुर खास थाना जसराना का रहने वाला है। वह हाल में मोहल्ला यदुवंश नगर शिकोहाबाद में रह रहा है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक ट्राली बैग जिसमें 01 जोडी सफेद धातु की पायल, 02 जोडी बिछुआ सफेद धातु, 01 मंगलसूत्र पीली धातु,...