कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। ब्रह्मनगर चौराहे पर नाला की वजह से धंसी सड़क पर मंगलवार को काम शुरू हो गया है। नगर निगम एचबीटीयू इंजीनियरों के सहयोग से इस नाले की मरम्मत का काम चार चरणों में पूरा करेगा। इस काम में लगभग सवा महीने का समय लगेगा। ब्रह्मनगर चौराहे पर काम होने की वजह से मंगलवार को जवाहरनगर जाने वाली सड़क और 80 फीसदी चौराहा बंद रहा। इससे दिन भर वाहन सवार जाम में जूझते निकलने को विवश दिखे। नगर निगम ने नाला मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। दोबारा सड़क न धंसे, इसके लिए नाले के दोनों ओर लोहे की प्लेट भी लगेंगे। नगर निगम के इंजीनियरों ने बताया कि केबल शिफ्टिंग भी केस्को कर रहा है। इन कामों के पूरा होने के बाद युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू होगा। वैसे नगर निगम की टीम जेसीबी से मंगलवार को भी खुदाई करती रही। नाले के आसपास कांक्रीट दीवार सरिय...