मथुरा, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की मारुति नगर स्थित सीएल शिशु शिक्षा निकेतन में हुई बैठक में माघ मेला प्रयागराज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कथित रूप से ब्रह्मचारियों पर की गई बर्बर कार्रवाई की निंदा तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित यूजीसी बिल को लेकर चिंता व्यक्त की गई। अध्यक्षता करते हुए पंडित चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में ब्रह्मचारी बालकों को चोटी पकड़कर घसीटना और उनके साथ मारपीट करना अत्यंत निंदनीय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी एवं लक्ष्मीनारायण तिवारी ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्रवाई कायरतापूर्ण प्रतीत होती है। इस अवसर महेश भारद्वाज, रामगोपाल शर्मा, मृदुल कांत शास्त्री, श्याम कुमार शर्मा, गोविंद शर्मा, ललित गौतम, भुलेश्वर उपमन्यु, तपेश पाठक, प्रदीप बनर्जी, प्रिया शरण, ताराचंद गोस्वामी, ...