सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पर बुधवार को नव वर्ष को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में संस्था प्रभारी बीके संतोष ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्पों के साथ करें और अच्छी आदतों को अपनाएं, अच्छे संस्कार, रिश्तो में प्यार भरकर नवीनता लाए। जिससे आपके जीवन में खुशियां सुख समृद्धि और सफलता आएगी और रिश्ते सुंदर बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी को कोई भी काम करने से पूर्व आधा मिनट पहले परमात्मा का नाम जरूर लेना चाहिए। कार्यक्रम में छोटे - छोटे बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्र...