लखनऊ, सितम्बर 20 -- आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर से शुरू हो रही है। एक अक्तूबर को महानवमी को नवरात्र की समाप्ति होगी। शारदीय नवरात्र में मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार ब्रह्म, शुक्ल योग और महालक्ष्मी राजयोग में नवरात्र की शुरुआत होगी। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार नवरात्र 10 दिन के होंगे। शारदीय नवरात्र में इस साल कई शुभ संयोग बन रहे हैं। मां दुर्गा के हाथी पर आगमन से पूरे देश में समृद्धि बढ़ेगी। गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में होंगे। गुरु मिथुन राशि में और चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेंगे, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। चंद्रमा बुध और सूर्य की युति कन्या राशि में बुधादित्य राजयोग, भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। नवरात्र ...