नई दिल्ली, जनवरी 20 -- किसी से बातचीत करते हुए अगर आपके मुंह से गंदी बदबू आ रही है, तो ये तय है कि सामने वाले पर आपका इंप्रेशन फीका ही पड़ेगा। फिर चाहे आप कितने महंगे कपड़े पहन लें या मीठी बातें कर लें। ज्यादातर लोग मुंह की बदबू से अक्सर परेशान रहते हैं। दिन में दो बार ब्रश करने, यहां तक कि माउथवॉश का इस्तेमाल करने के बाद भी मुंह से स्मेल आना आम है। ऐसे में समझ नहीं आता कि इस गंदी बदबू को दूर कैसे करें। हर वक्त तो आप इलायची या च्यूइंग गम नहीं खा सकते हैं। तो चलिए आज आपको एक कमाल की रेमेडी बताते हैं। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट जितेंद्र सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसे साझा किया है। ये सिंपल सा नुस्खा आपको पहली बार में ही अपना फायदा दिखा देगा।ब्रश के बाद भी मुंह से बदबू क्यों आती है? ये तो आप जानते होंगे कि मुंह से बदबू आने का कारण बैक्टीर...