हाथरस, अक्टूबर 4 -- दून पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल के उत्कृष्ट नेतृत्व में रिड्स काउंसिल परियोजना के अंतर्गत तीसरी परियोजना ब्रश एंड बियाॅन्ड के साथ वैश्विक सफर की नई यात्रा का उत्साह और उल्लास के साथ शुभारंभ किया। इस गतिविधि में कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। गतिविधि के अंतर्गत चार देशों की विशिष्ट कला शैलियों को प्रदर्शित किया जा रहा है- जिसमें चार देशों की कला भारत से मधुबनी कला,जापान से वुडन ब्लॉक पेंटिंग,यूएई से हिना आर्ट एवं नाइजीरिया से फेस मास्क मेकिंग कला का प्रभावी परिचय दिया गया। पहले दिन विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध मधुबनी कला और जापान की पारंपरिक वुडन ब्लॉक पेंटिंग से परिचित कराया गया। मधुबनी कला भारतीय परंपरा और लोकसंस्कृति की प्रतीक है, जबकि वुडन ब्लॉक पेंटिंग जापा...