लोहरदगा, जून 7 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भण्डरा के चट्टी स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े लोगों ने मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने और पेड़ों की देखरेख करने की प्रतिज्ञा ली। ब्रह्माकुमारी सीमा ने बताया कि प्रकृति हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के पांच तत्वों से ही हमारे मानव जीवन का निर्माण होता है। यदि ये पांच तत्व न हों तो मानव जीवन ही नहीं होगा। इसलिए हमें इन पांच तत्वों की सुरक्षा करनी चाहिए और इन्हें शुद्ध और स्वच्छ रखना चाहिए। बीके सीमा ने कहा कि यदि प्रकृति को शुद्ध रखना है तो हमें अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए, जिससे हमारा आने वाला भविष्य उज्जवल और स्वच्छ बनेगा। इसी लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारी विश्ववि...