मथुरा, सितम्बर 16 -- मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्रज हेल्थ केयर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में सोमवार-मंगलवार की रात को दो साल की बच्ची का इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने इलाज में आनाकानी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने 7-8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिर पर बॉक्स गिरने से अचेत हुई दो साल की बालिका को लेकर 7-8 लोग सोमवार-मंगलवार की रात को ब्रज हेल्थ केयर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के आपातकालीन विभाग में पहुंचे। डॉ. जय शर्मा तथा क्लीनिकल असिस्टेंट गजेंद्र सिंह ने निरीक्षण में पाया कि बच्ची की पल्स काफी कम थीं तो इमरजेंसी मेडिकल टीम ने तात्कालिक इलाज की प्रक्रिया शुरू की और परिजनों को जरूरी कागजी कार्रवाई के लिये काउंटर नंबर दो पर भेजा। यह भी बता...