मथुरा, दिसम्बर 31 -- ब्रज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छ ब्रज-पावन ब्रज संकल्प के अंतर्गत चल रही ब्रज चौरासी कोस यात्रा का तृतीय दिवस आज श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक नितिन बगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा सर्वप्रथम डीग पैलेस पहुंची, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर, भव्य स्थापत्य एवं सुंदर जल-संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध है। वहीं स्थित हकीक के हनुमान जी के सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने आदि बद्रीनाथ तथा केदारनाथ के पावन स्थलों के दर्शन किये। तनु गर्ग द्वारा यात्रा का कुशल नेतृत्व करते हुए सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ की दुर्गम पहाड़ी पर स्थित गुफा में क्रमबद्ध रूप से दर्शन कराए गए। सेवा क्रम में केदारनाथ मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को गरम टोपियां एवं भोजन प्रसादी भी वितरित की गई। इसके...