आगरा, जनवरी 22 -- जनपद के भूमि विकास बैंक (एलडीबी) के चेयरमैन पद के लिए हुए नामांकन में भारतीय जनता पार्टी के घोषित सभी सात प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर गुरुवार को जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सभी निर्वाचित चेयरमैनों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में किरावली से मोहर सिंह सरपंच, आगरा ग्रामीण (शाहगंज) से रणवीर सिंह तोमर, खेरागढ़ से विजयपाल सिकरवार, जगनेर से पदम सिंह तोमर, सैंया से पुरुषोत्तम त्यागी, फतेहाबाद से राजेश कुशवाह तथा बाह से रामबरन कुशवाह शामिल रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह निर्विरोध निर्वाचन भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, जनविश्वास और किसानों के हित में किए गए कार्यों का परिणाम ह...