हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस। आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपाभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम प्रभु हनुमान जी महाराज के हनुमान चालीसा के पाठ प्रसादी और आरती से हुआ। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त प्रांत को उत्तर प्रदेश का दर्जा संविधान लागू होने से दो दिन पूर्व मिला। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक जनसंख्या का प्रांत होते हुए भी निरन्तर विकास के नये आयाम स्थापित करता रहा है। ज्ञान,विज्ञान,कृषि, व्यापार, उद्योग,खेल,परिवहन प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का विकास हमको गौरवान्वित करता है। मुख्य वक्ता पंडित संतोष राम मुखिया ने प्रवचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।यह भूमि ऋषि-मुनियों, संतों, वीरों और महापुरुषों की तपस्या से पावन रही है। यहाँ की...