जहानाबाद, जनवरी 16 -- श्रद्धांजलि सभा के दौरान बच्चों के बीच स्वेटर का हुआ वितरण पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार सहित कई लोग हुए शामिल काको, निज संवाददाता। शिक्षक समाज के देशव्यापी नेता एवं बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के आजीवन अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा को उनके पैतृक गांव मनियावां में शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के अवसर पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी के सौजन्य से उनके गृह प्रखंड काको स्थित दक्षिणी राजकीय मध्य विद्यालय, काको में लगभग 250 छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह में स्व. ब्रजनंदन शर्मा जी के पुत्र, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत रंजन, अनिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर प...