पटना, जनवरी 15 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार के पिताजी एवं जदयू विधायक ऋतुराज कुमार के दादाजी स्व. ब्रजनंदन शर्मा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाईस्कूल मैदान में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्व. ब्रजनंदन शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...