हापुड़, जुलाई 11 -- गंगानगरी ब्रजघाट में पालिका के वाहन पार्किंग स्टैंड का संचालन करने वाले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त ने साझे में दिए गए २ लाख ६० हजार और नौ माह का मानदेय हड़पने का आरोप भी लगाया है। जिसको लेकर एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला राजीव नगर निवासी अमनदीप सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि ब्रजघाट वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका संचालक को साझे के रूप में बैंक के माध्यम से २ लाख ६० हजार रूपये दिए थे। वहीं, दस हजार रूपये हर महीने मानदेय के तौर पर देना तय किया था। आरोप है कि ठेका संचालक न तो २ लाख ६० हजार वापस कर रहे हैं, न ही ९ माह से दस हजार रूपये का वेतन दिया है। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत...