नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस के कथित बल प्रयोग की निंदा करते हुए शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि सरकार वोट चुराकर सत्ता में आई है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि राजधानी के रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज शर्मनाक ही नहीं, बल्कि एक डरपोक सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था और उन्हें लाठियां मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को देश के युवाओं और उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पह...