नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, रामनारायण श्रीवास्तव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से 2025 तक के 11 साल के शासन को विकसित भारत का अमृतकाल करार देते हुए केंद्र सरकार ने 14 पहलुओं पर विस्तृत लेखा जोखा पेश किया है। सरकार ने इसे सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल बताते हुए कहा है कि यह लेखा जोखा प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बुनियादी ढांचे से लेकर सामाजिक न्याय तक भारत के परिवर्तन को दर्शाता है। यह वंचितों की सेवा, महिलाओं को सशक्त बनाने,युवाओं को अवसर देने और किसानों को सम्मान दिलाने से जुड़ी 11 वर्षों की गाथा है। यह एक नए भारत कहानी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अब तीसरे कार्यकाल का पहला साल नौ जून को पूरा करेगी। सरकार के बड़े फैसलों का जिक्र सरकार ने 176 पेज ...