नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत हर चुनौती का सामना करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का साहस दिखा रहा है। चंडीगढ़ में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। आज हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी धरती पर 9 आतंकवादी शिविर और 11 एयरबेस तबाह कर दुनिया में भारत की ताकत का डंका बजाया और दुनिया को भारत की ताकत से अवगत करवाया है। ठाकुर ने कहा कि भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति बन चुका है। पीएम मोदी के 'सब क...