नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने उधमपुर,श्रीनगर और बारामुला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) को शासन में निरंतरता का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया है। पार्टी ने दावा किया है कि बारामुला और कांजीकुंड के बीच रेल लाइन 26 जून 2013 को शुरू हो गई थी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तथ्य को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। पार्टी ने यूएसबीआरएल शुरू होने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट भी ब्रह्मोस की तरह सेशन में निरंतरता का उदाहरण है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि शासन में बहुत निरंतरता शामिल होती है। यह एक ऐसा तथ्य है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नकारते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यूएसबीआरएल को पहली बार मार्च 1995 में मंजूरी दी गई थी। उस वक्त पीवी नरसिम्हा राव...