नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा का कहना है कि वित्तपोषण तंत्र, संस्थागत विकास और क्षमता निर्माण में निवेश का उद्देश्य उल्लेखनीय परिणाम हासिल करना है। डॉ. मिश्रा ने जोर देकर कहा कि भारत की विकसित होती आपदा जोखिम प्रबंधन प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक आपदा संबंधी मृत्यु दर में कमी आना है। डॉ. मिश्रा भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी के स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे एक व्यापक दृष्टिकोण वाले गुजरात भूकंप रिकवरी कार्यक्रम ने देश की आपदा प्रबंधन प्रणाली को बदलने में मदद की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बेहतर पूर्व चेतावनी प्रणालियों, मजबूत संस्थानों, बेहतर योजना और अधिक उत्तरदायी वित्तपोषण के संयुक्त प्...