नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जानबूझकर बौद्धिक बेईमानी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि सरकार विश्व बैंक की रिपोर्ट के आधार पर भ्रामक दावा कर रही है कि भारत दुनिया में चौथा सबसे समानता वाला समाज है। कांग्रेस ने सरकार से इस बारे में बयान को वापस लेने की मांग की है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर लिखा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए। अप्रैल 2025 में विश्व बैंक ने भारत के लिए अपनी पॉवर्टी एंड इक्विटी ब्रीफ जारी की। इसके फौरन बाद कांग्रेस ने बयान जारी कर रिपोर्ट में शामिल कई संकेतों की तरफ ध्यान दिलाया था। इसमें कहा गया था कि भारत में गरीबी और असमानता को लेकर सरकारी आंकड़े वास्तविक स्थिति से कम दिखाते हैं। जयराम ने कहा कि इस रिपोर्ट के तीन माह बाद पांच...