नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा के अधिकांश केंद्रीय मंत्री राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभन्न सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर केंद्रीय योजनाओं से राज्य को मिले लाभ व भविष्य में मिलने वाले फायदे की जानकारी देंगे। साथ ही विपक्ष के आरोपों और दावों पर पलटवार भी करेंगे। बिहार में सत्तापक्ष व विपक्ष की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा से माहौल गरमाया हुआ है। इससे विपक्ष को चुनावी मुद्दों पर मिलने वाली संभावित बढ़त को काटने के लिए भाजपा भी अब अपने नेताओं को मोर्चे पर लगाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष की यात्रा समाप्त होते ही केंद्र के मंत्रियों व सत्तापक्ष के प्रमुख नेताओं के बिहार के ताबड़तोड़ दौरे...