बुलंदशहर, जुलाई 16 -- नगर के मोहल्ला हरि एंक्लेव में दबंग युवक ने मॉडीफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकालने का विरोध करने पर ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालिका से छेड़छाड़ और मारपीट की। पीड़िता के भाई को भी मारापीटा गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी और उसका साथी फरार हो गए। पीड़िता को मुकदमा दर्ज कराने पर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में धर्म एंक्लेव चांदपुर रोड निवासी पीड़िता युवती ने तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला हरि एंक्लेव में उसका ब्यूटी पार्लर है। 6 जुलाई की शाम को भूड़ क्षेत्र निवासी आरोपी रितिक अपनी बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर पार्लर के सामने आकर मॉडीफाई साइलेंसर से तेज आवाज में पटाखे छोड़ने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी युवक पार्लर के अंदर घुस आया और मारपीट एवं छेड़छाड़ क...