मथुरा, जनवरी 14 -- बरसाना। ब्याहुला उत्सव में सेवायतों को बुलाने के बाद सम्मान न मिलने पर सेवायत नाराज हो गये। बाद में उन्हें मना लिया गया। ब्याहुला उत्सव के तीसरे दिन कार्यक्रम डाल में नंदगांव व बरसाना के गोस्वामियों को बधाई गायन के लिए आमंत्रित किया गया था। दोपहर करीब 11 बजे दोनों गांवों से लगभग 50-50 गोस्वामी पंडाल में पहुंच गए, लेकिन वहां उनकी आवभगत व स्वागत-सम्मान की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। काफी देर तक समाज के लोग असहाय अवस्था में बैठे रहे। अव्यवस्था देख नंदगांव-बरसाना के गोस्वामी नाराज हो गए और उन्होंने बीच पांडाल में माइक से ही आयोजकों के प्रति नाराजगी जताते हुए खरी-खोटी सुनाई। इससे आयोजकों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में आयोजक मौके पर पहुंचे और नाराज गोस्वामियों को मनाने का प्रयास किया। काफी देर तक असहज माहौल बना रहा, बाद में ...