रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- गूलरभोज, संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बौर जलाशय में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए विधायक अरविंद पांडे ने मंगलवार को गूलरभोज स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पर्यटकों की सुविधा, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधायक पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बौर जलाशय क्षेत्र में यातायात सुचारू रखने के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की जाए और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए एसडीएम ऋचा सिंह से वार्ता कर पर्यटन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग भरत सिंह ढांगी, जिला पर्यटन अधिकारी ऊधमसिंह नगर लता बिष्ट, चौकी इंचार्ज गू...