सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के ऐतिहासिक कपिलवस्तु क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भगवान बुद्ध की तपोभूमि और शांति, अहिंसा व करुणा के संदेश से जुड़ी इस पावन धरती पर देश-विदेश से आने वाले बौद्ध अनुयायियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अत्याधुनिक बौद्ध विहार (मठ) का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना राज्य पर्यटन विभाग की ओर से संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य कपिलवस्तु को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर और सशक्त रूप में स्थापित करना है। यह बौद्ध विहार बर्डपुर ब्लॉक कार्यालय के सामने बनाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम आवागमन के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही परिसर में मिल सकें। परियोजना प...