शामली, जून 9 -- शामली में संचालित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग में बौद्धिक व सेवा विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रान्त द्वारा किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों का बौद्धिक व शारीरिक विकास के प्रति जागरूक किया गया। गत 7 जून से 23 जून तक मेरठ प्रान्त द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग सामान्य का संचालन शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में हो रहा है। जिसमें मेरठ प्रान्त के 28 जनपदों से आये लगभग 700 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे है। सोमवार को नगर शामली में संचालित संघ शिक्षा वर्ग में बौद्धिक विभाग एवं सेवा विभाग द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ मेरठ प्रान्त के प्रान्त संघ चालक एवं वर्ग के सर्वाधिकारी प्रेमचन्द द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आये हुए शिक्षार्थियों को अपने प्राच...