मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मेरठ प्रांत के अध्यक्ष एवं सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार पुंडीर ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही बौद्धिक परीक्षा का सबसे बड़ा केंद्र महाविद्यालय बन गया है। इस महाविद्यालय में बौद्धिक परीक्षा में 1600 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उक्त परीक्षा को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय में बौद्धिक परीक्षा का आयोजन एक फरवरी 2026 को होगा। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी भारतीय ज्ञान परंपरा से स्वयं को जोड़ सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...