मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामदयालु सुस्ता में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को बौद्धिक दिव्यांगजनों के विकास एवं उसमें समुदाय की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। रानी लक्ष्मी बाई महिला विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यशाला में पूर्व राज्य आयुक्त निशक्तता डॉ. शिवाजी कुमार ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बौद्धिक दिव्यांगता के प्रति सही समझ और सहानुभूति ही समाज में समावेशी बदलाव की नींव है। कार्यशाला में प्रोफेशनल्स शिवानी कुमारी, डॉ. आलोक कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत कुमार, लालू तुरहा, अजीत कुमार झा सहित कई विशेषज्ञों ने बौद्धिक दिव्यांगजनों की पहचान, वर्गीकरण, मूल्यांकन आदि पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यशाला आठ जून को दोपहर तीन बजे संपन...