धनबाद, अगस्त 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कुसुंडा एरिया के जीएम के निर्देश पर मंगलवार को बीसीसीएल की बिजली बौआकला में उपलब्ध कराने को लेकर ईस्ट बसुरिया कोलियरी के इंजीनियर जितेंद्र कुमार और बिजली मिस्त्री गोपाल दत्ता ने सर्वेक्षण किया। उन्होंने बौआकला उत्तर के मुखिया भीमलाल रजक, पंसस शंकर रजक और दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में बड़कीबौआ और सतीटांड़ ग्राम के विभिन्न टोलों का भ्रमण किया और जानकारी प्राप्त की। सर्वेक्षण के बाद उन्होंने बताया कि वे सर्वेक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर कुसुंडा एरिया के संबंधित विभागीय अधिकारी को सौंपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुखिया भीमलाल रजक ने कहा कि बीसीसीएल की बिजली ग्रामीणों को नियम के अनुसार देनी है। बीसीसीएल को इस पर पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ पुनः जीएम से मिलकर इस संबं...