लखीसराय, सितम्बर 15 -- चानन, निज संवाददाता। गांव में हाई स्कूल था नहीं, आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, ऐसे में आठवीं के बाद अधिकांश लड़कियां पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर थी। हाई स्कूल के लिए जमीन चाहिए थी। ग्रामीणों ने सात साल पहले चंदा कर जमीन खरीदी, फिर शिक्षा विभाग को दान किया, बावजूद अब तक हाईस्कूल का दर्जा नहीं मिल सका। दरअसल, धनवह गांव के लोगों ने यह नजीर पेश किया। लेकिन हाई स्कूल का दर्जा नहीं मिलने से गांव वालों को अब भी मलाल है। हाई स्कूल को लेकर स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को अवगत कराया गया है। गांव में प्रारंभिक स्तर की शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है। गांव में मिडिल स्कूल है, जहां आठवीं तक पढ़ाई होती है। हाईस्कूल की शिक्षा के लिए आठ किलोमीटर दूर मननपुर हाई स्कूल आना पड़ता है। ग्रामीणों ...