हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी। नगर निगम से एक किमी दूर तिकोनिया रेलवे फाटक के पास रह रहे लोग शहर का हिस्सा होने के बावजूद उपेक्षाएं झेल रहे हैं। यहां सड़क, सीवर और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारण घरों के बाहर गंदगी की भरमार रहती है। कूड़ा आदि खुले में पड़ा होने से बीमारियों का खतरा है। कूड़े के पास लगने वाला लावारिस पशुओं का झुंड लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बोले हल्द्वानी की टीम जब क्षेत्र में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। लोगों ने कहा कि सड़क पर लावारिस जानवरों के झुंड आए दिन लोगों पर हमला करते हैं। सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक ये जानवर आवासीय मोहल्लों में घूमते हैं। इसके बाद कूड़े के ढेर पर जाकर बैठ जाते हैं। कई बार तो लाव...