हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सालय, सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मरीजों की परेशानी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यहां कार्यरत उपनल और संविदा पर रखे गए 659 कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आज दो, अभी दो, हमारी सैलरी दो के नारों के साथ कर्मचारी वेतन भुगतान की अपनी मांग पर अडिग हैं, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वे घरों का किराया नहीं दे पा रहे, बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे और रोजमर्रा के राशन के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं। इस स्थिति ने न केवल कर्मचारियों ...