हरिद्वार, अक्टूबर 28 -- कनखल क्षेत्र के चौक बाजार से कनखल थाने तक का मात्र 600 मीटर लंबा संकरा मार्ग इन दिनों 150 से अधिक व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गया है। सड़क इतनी तंग है कि बाजार खुलते ही दोनों ओर से वाहनों की आमद से लंबा जाम लग जाता है। इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दिनभर जाम की स्थिति रहने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते, जिससे बिक्री बुरी तरह प्रभावित हो रही है। व्यापारी लंबे समय से इस मार्ग को कनखल थाने से चौक बाजार तक पूरी तरह वन-वे घोषित करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल चौक बाजार से कनखल थाने की ओर वन-वे व्यवस्था लागू है, लेकिन इसका पालन केवल नाममात्र का हो रहा है। कारण-यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता। वाहन चालक जबरन इस संकरे रास्ते में घुस आते हैं और जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। इससे...