हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर को जाने वाले दो किलोमीटर पैदल मार्ग पर इन दिनों श्रद्धालुओं को बंदरों और लंगूरों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में हर कदम पर बंदरों और लंगूरों का आतंक है। श्रद्धालुओं के हाथ में प्रसाद, फूल या पानी की बोतल देखते ही बंदर झपट पड़ते हैं। जिससे कई बार चोट लगने जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। महिला श्रद्धालुओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति गंभीर है। कई बार लंगूर भी राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं। यात्रियों ने इस समस्या को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से जल्द ही बंदरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। हरिद्वार स्थित सिद्धपीठ मां मनसा देवी मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए तीन मार्ग हैं। श्रद्धालु उड़ान खटोले, सीढ़ी मार्...