हजारीबाग, अगस्त 28 -- हजारीबाग । हजारीबाग शहर का वार्ड संख्या 25, कुम्हारटोली सम्राट चौक के सामने स्थित गली, वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। यहां रहने वाले लोग संकरी गलियों, जर्जर सड़कों, खुले नालों और खराब स्ट्रीट लाइट की समस्या से त्रस्त हैं। स्थिति इतनी खराब है कि किसी भी बड़े वाहन का अंदर प्रवेश करना नामुमकिन हो गया है। आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक गली के भीतर नहीं पहुंच पाती है, इससे स्थानीय लोगों की जिंदगी हमेशा खतरे में बनी रहती है। करीब 13 वर्ष पहले यहां पीएससी का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। गली के किनारे बना खुला नाला सड़क को और भी संकरा कर देता है। अगर इस नाले को ढककर उस पर स्लैब लगा दिया जाए तो थोड़ी चौड़ाई बढ़ सकती है और लोगों को राहत मिलेगी। लोगों का कहना है कि गली तंग होने का मु...