हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग । हजारीबाग का कालीबाड़ी रोड एक प्रमुख व्यावसायिक मार्ग है। इस रोड पर कोचिंग संस्थान, बैंक, नर्सिंग होम और अन्य कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं। अन्नदा चौक से कसाई मुहल्ला तक जानेवाले मार्ग से शहर के ट्रैफिक को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। हजारीबाग जिला मुख्यालय में उत्तर से दक्षिण तक फैली इस सड़क के एक बड़े हिस्से में नाला गुजरता है। यशवंत सिन्हा जब देश के वित्तमंत्री थे, तब इस रोड को बेहतर ढंग से विकसित कर पटना के नाला रोड के तर्ज पर बनाए जाने की योजना की थी ताकि हजारीबाग में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। करोड़ों रुपये से ऊपर की यह परियोजना करीब 2003 में शुरू हुई थी, परंतु कुछ खामियों के कारण यह जांच के लिए चली गई। उस जांच की रिपोर्ट आज तक नहीं आ सकी है। शहर क...