हजारीबाग, दिसम्बर 21 -- हजारीबाग का वार्ड नंबर 20 का इलाका आज भी हजारीबाग की पहचान है, शांत भी है और रहने लायक भी, लेकिन सुविधाओं के मामले में हम पीछे छूटते जा रहे हैं। ओकनी तालाब से लेकर शिवपुरी, न्यू एरिया की गलियों और लोहसिंघना थाना क्षेत्र तक फैले इस वार्ड में पुराने लोग भी हैं और नई पीढ़ी भी, पर सबकी परेशानी एक जैसी है। लोग बताते हैं कि रहन-सहन तो ठीक है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं में सुधार की रफ्तार बेहद धीमी है। कई बार आवाज उठाई गई, आवेदन दिए गए, फिर भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो नाराजगी और बढ़ेगी। हजारीबाग । शहर के पश्चिमी हिस्से में अवस्थित वार्ड 20 एक प्रमुख वार्ड है। ओल्ड हजारीबाग अगर कहा जाए तो यह उस हजारीबाग का प्रमुख आवासीय क्षेत्र र...