हजारीबाग, सितम्बर 2 -- नया और पुराना बस स्टैंड के बीच पोस्ट ऑफिस चौक के समीप स्थित ट्रैकर स्टैंड की हालत बेहद बदहाल है। नगर निगम प्रत्येक ट्रैकर से 40 रुपये और जिला परिषद 25 रुपये टैक्स वसूलती है, लेकिन इसके बावजूद सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी उपलब्ध नहीं है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों और कीचड़ के बीच गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है। शौचालय जर्जर है, पीने के पानी का प्रबंध नहीं है और सुरक्षा के लिए न तो स्ट्रीट लाइट है और न ही सीसीटीवी कैमरा। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग । हजारीबाग शहर का ट्रैकर स्टैंड, जो पोस्ट ऑफिस चौक के पास स्थित है, आज उपेक्षा का पर्याय बन चुका है। टैक्स वसूली के मामले में नगर निगम और जिला परिषद भले ही सख्त रवैया अपनाए हुए हैं, लेकिन यहां की जमीनी सच्चाई बिल्कुल उलट ...