हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- मुख्य सड़क से इलाका जुड़ा है, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। वार्ड-27 के यादव बाबू चौक से महावीर स्थान होते हुए झंडा चौक तक रहने वाले लोग इसी पीड़ा से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि डस्टबिन न होने से मजबूरी में सड़क पर ही कचरा फेंकना पड़ता है। कचरा उठाने वाली गाड़ी आने से पहले आवारा पशु कचरे को पूरे इलाके में फैला देते हैं, जिससे गंदगी और बदबू से जीना मुश्किल हो गया है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि जब तक डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक सफाई सिर्फ कागजों में ही रहेगी। हजारीबाग। वार्ड नंबर 27 झंडा चौक से बड़ा अखाड़ा होते हुए यादव बाबू चौक तक फैला हुआ है। यह इलाका नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद आज भी बुनियादी नागरिक सुविधाओं के अभाव से परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस...