हजारीबाग, अक्टूबर 25 -- खिरगांव श्मशान काली मंदिर स्थित छठ घाट की अबतक सफाई नहीं होने से श्रद्धालु चिंतित हैं। पूजा नजदीक आने के बाद भी घाट को तैयार नहीं किया गया है। इसको लेकर स्थानीय महिलाओं ने भी विरोध जताया है। इस जगह पुल बनाने को लेकर सीढ़ी को तोड़ा गया था, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की गई है। इससे घाट की लंबाई कम हो गई है। वहीं, इस नदी के किनारे जहां लोग छठ पूजा करेंगे, वहां दलदल हो गया हैै। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए जल्द घाट की सफाई कराने की मांग की। हजारीबाग । खिरगांव श्मशान काली मंदिर स्थित छठ घाट में कई दशकों से खिरगांव की महिलाएं छठ पूजा करती आ रही हैं। लेकिन इस बार छठ घाट पूजा की पिछले साल से अलग व्यवस्था की गई है। नदी के इस ओर से दूसरी ओर तक पुल बनाने के लिए बनी हुई घाट में कु...