हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग । शहर के वार्ड 22 का इलाका उत्तरी और दक्षिणी शिवपुरी में फैला हुआ है। इस इलाके में सड़क लगभग दो दशक पहले बनाई गई थी, जो अब पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। सड़क की स्थिति बेहद खराब है और इसकी मरम्मत अत्यंत जरूरी हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें टोटो भी ठीक से नहीं चल पाता है। गड्ढों के कारण टोटो पलटने की घटनाएं भी हुई हैं, जिससे कई बार राहगीरों को चोट लग चुकी है। शिवपुरी के कई इलाकों में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में घुटनों तक पानी रास्ते में भर जाता है। लोग बरसात के मौसम में पानी के अंदर से होकर गुजरने को मजबूर रहते हैं। जहां नाली का निर्माण हुआ है, वहां भी महीने में एक बार ही सफाईकर्मी बुलाने पर आते हैं। शिवपुरी के कई इलाकों में बिजली का कवर तार नहीं लगाया गया ...