हजारीबाग, सितम्बर 11 -- हजारीबाग । शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर रूप लेती जा रही है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे बड़ी चुनौती सामने आती है कि वाहन कहां खड़ा किया जाए। दोपहिया से लेकर चारपहिया तक हर तरह के वाहन जहां-तहां खड़े रहते हैं। नतीजा यह होता है कि गंभीर हालत में पहुंचे मरीज को भी डॉक्टर तक समय पर ले जाना मुश्किल हो जाता है। यहां रोज चार से पांच सौ मरीज इलाज के लिए आत हैं, लेकिन प्रवेश द्वार से लेकर भीतर तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे मरीजों और परिजनों की परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। पार्किंग की स्थिति सबसे ज्यादा खराब इमरजेंसी वार्ड के सामने है। हकीकत यह है कि कभी भी कोई गंभीर मरीज अस्पताल के भीतर तक पहुंचकर भी रास्ते में खड़े वाहनों और जाम की व...