हजारीबाग, जून 19 -- लाखे में कीचड़, बदबू व मच्छरों का राज, लोग बेहाल, प्रशासन लापता हजारीबाग । शहर के लाखे इलाके के लोगों के लिए मानसून का आगमन हर बार की तरह इस बार भी दोहरा संकट लेकर आया है। बारिश के कारण मोहल्ले की गली और नालियां पानी से लबालब है। वहीं बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग-522 पर जलजमाव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। लगातार बारिश और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हालात बनी है। अब यहां से न तो गाड़ियां आसानी से गुजर पा रही हैं और न ही पैदल चलना मुमकिन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो नालियों की मरम्मत की गई और न ही सफाई। लाखे बस्ती के भीतर की गलियों में नाली का निर्माण ही नहीं हुआ है। इससे बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है। इससे न सिर्फ सड़कें ज...