सीवान, जनवरी 13 -- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का रूझान छोटे-मोटे कारोबार और व्यवसाय की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इसके लिए इनके पास न तो पूंजी है और न इन महिलाओं को समुचित एवं व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण ही मिला है। संसाधनों के अभाव में परिवार चलाने भर कमाई पूरे परिवार के लोग मिलकर नहीं कर पा रहे हैं। गांव की महिलाएं चाहती हैं कि उनके लिए यहां की सरकार भी प्रतिमाह एक निर्धारित राशि उनके खाते में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि रोजमर्रा के अलावा उनकी अन्य जरूरतें भी पूरी हो सके। गांव-जवार की इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति आज भी सही नहीं है। इधर, राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी तरह की योजनाओं की जानकारी देने के लिए इन दिनों महिला संवाद का आयोजन हो रहा है। लेकिन, इस संवाद में जरूरतमंद महिलाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्ता...