सीतापुर, जून 13 -- नंबर गेम कुल दुकानें - 500 आने वाले ग्राहक - 6000 आसपास के गांव - 100 सीतापुर। जिले की महोली तहसील का बाजार ग्रामीण अंचल में स्थित होने के बावजूद दशकों से आसपास के लाखों लोगों के लिए जीवनरेखा बना हुआ है। यह बाज़ार न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, बल्कि दूर-दराज के गांवों से आने वाले लाखों लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने का भी एक मुख्य साधन है। बाज़ार में लगभग 500 स्थाई दुकानें हैं और प्रतिदिन औसतन 6000 लोग खरीदारी करने आते हैं। यह संख्या अपने आप में इस बाज़ार के महत्व को दर्शाती है। यही नहीं ये बाजार दो हजार से अधिक परिवारों के भरण पोषण का जरिया भी है। बावजूद इसके, महोली बाज़ार की तस्वीर उतनी सुनहरी नहीं है जितनी होनी चाहिए थी। यहां दुकानदार और ग्राहक दोनों ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ...