सीतापुर, अगस्त 29 -- शहर का लोनियनपुरवा मोहल्ला हर वर्ष बरसात में जलभराव की समस्या से जूझता है। इस बार भी नगर पालिका द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई और सड़कों से लेकर गलियों तक में पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चे इसी गंदगी से होकर स्कूल जाते हैं। खाली पड़े प्लाटों में सड़ रहे कूड़े से आसपास रहने वाले लोग भीषण दुर्गन्ध से परेशान हैं। वहीं जलभराव व गंदगी से पटी नालियों के कारण मच्छरों का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है। भीषण गंदगी व मच्छरों के कारण इस मोहल्ले के रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारी भी फैलने का खतरना मंडराता रहता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पालिका प्रशासन को चाहिए कि बरसात से पहले जलनिकासी की व्यवस्था को पुख्ता करें। शहर के कई मोहल्लों में जल भराव की समस्या काफी गंभीर है। शहर के खूबपूर,...