सीतापुर, अक्टूबर 4 -- गरीब और बेघर परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) किसी वरदान से कम नहीं है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका, इस योजना ने हजारों पात्र परिवारों का घर का सपना पूरा किया है। जिले में यह योजना लगातार गति पकड़ रही है और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने में प्रशासनिक अमला भी सक्रिय है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अब तक तीन लाख 14 हजार 461 लोगों का सर्वे पूरा किया जा चुका है। खास बात यह है कि इनमें से एक लाख चार हजार 904 लोगों ने एप के माध्यम से सेल्फ सर्वे किया है। यह दर्शाता है कि धीरे-धीरे ग्रामीण लोग डिजिटल जानकारी की ओर भी बढ़ रहे हैं। वर्ष 2024 में ही जिले के 2010 गरीब ग्रामीण परिवारों को पक्की छत मिल चुकी है। इस उपलब्धि के चलते सीतापुर जिला प्रदेश में पीएमए...